संपर्क फॉर समर्थन- नितिन गडकरी मिले सलीम खान और सलमान से

भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान से मुलाकात की। इस दौरान सलमान खान भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान गडकरी ने  मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर चर्चा की।

ये मुलाकात सलीम खान के बांद्रा स्थित उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान के तहत मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति से मुलाकात की थी। बता दें कि गडकरी सलीम खान के अलावा नाना पाटेकर से भी मिलेंगे।

‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान क्या है?

बताते चलें कि मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर समर्थन के लिए ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू किया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वे मशहूर हस्तियों को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता नामचीन लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं। इस कैंपेन के तहत अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में वे माधुरी दीक्षित और उनके पति से मिले थे।

2 thoughts on “संपर्क फॉर समर्थन- नितिन गडकरी मिले सलीम खान और सलमान से

  1. What i do not realize is in truth how you’re no longer really a lot more well-favored than you may be now. You’re so intelligent. You already know therefore considerably when it comes to this matter, made me individually consider it from a lot of varied angles. Its like women and men don’t seem to be involved except it is one thing to do with Woman gaga! Your personal stuffs great. Always take care of it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *