मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती इस अभिनेत्री से करेंगे विवाह…

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।  खबर है की मिमोह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिला शर्मा और निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से शादी करने जा रहे हैं।

बता दें की मिमोह चक्रवर्ती का कुछ महीने पहले ही मदालसा से रोका हुआ था। मिमोह और मदालसा ने अपने रिश्ते को पूरी दुनिया से छिपा रखा था लेकिन अब उनकी शादी की तारीख सबके सामने आ चुकी है। दोनों की शादी 7 जुलाई को होगी। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि, मिमोह तीन साल से मदालसा को डेट कर रहे थे। यह बात भी सामने आई है कि इन दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।

madalsa sheela sharma

मदालसा की मां, शीला शर्मा को राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म ‘नदिया के पार’ से लेकर ‘यस बॉस’ तक कई फिल्में की है यही नहीं साल 1988 में आई ‘महाभारत’ में उन्होंने देवकी का किरदार निभाया था शिला शर्मा की राह पर ही चलते हुए उनकी बेटी ने मदालसा शर्मा ने गणेश आचार्य की फिल्म एंजेल में काम कर चुकी हैंl मदालसा शर्मा बॉलीवुड में काम करने से पहले दक्षिण भारत की फिल्म फिटिंग में काम कर चुकी हैं, जो कि 2009 में आई थी और जिसमें उनके काम को सराहा भी गया था ।

मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे हैं, जिनमें से एक का नाम महाक्षय चक्रवर्ती है, जिन्हें लोग मिमोह भी कहते हैंl महाक्षय ने बॉलीवुड में फिल्म जिम्मी से प्रवेश किया थाl  2008 में आई इस फिल्म से मिमोह से बहुत अपेक्षाएं थी लेकिन फिल्म नहीं चली और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद वह बंगाली फिल्मों में काम करने लगे और 2013 में उन्होंने फिल्म रॉकी में काम किया लेकिन वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस नही चली मिमोह को आखिरी बार फिल्म इश्केदरियां में देखा गया था।

2 thoughts on “मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती इस अभिनेत्री से करेंगे विवाह…

  1. Usually I do not read post on blogs, but I wish to say that this write-up very forced me to try and do it! Your writing style has been amazed me. Thanks, very nice post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *