अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में रैली कर एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी का कैम्पेन शुरू किया। इसे पंच परमेश्वर सम्मेलन नाम दिया गया। निगम चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने रामलीला मैदान में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिन्हें बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी गई है।

पंचपरमेश्वर नाम से आयोजित इस सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के घोटाले बताएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि MCD चुनाव में बीजेपी के जीत का परचम लहराएगा।

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में जितना भ्रष्टाचार AAP पार्टी ने इतने कम समय में किया है, उतना भ्रष्टाचार किसी सरकार ने नहीं किया।

इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा, हम उस पार्टी के सिपाही हैं, जिसके प्रधानमंत्री ने दिवाली दिल्ली में नहीं बल्कि बर्फ में देश की सेवा करने वाले सैनिकों के साथ मनाई।

एमसीडी में 272 वॉर्ड हैं। इनमें 13200 से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं। बीजेपी के इस सम्मेलन में हर बूथ से 5 वर्कर्स को बुलाया गया था। इसलिए इसका नाम पंच परमेश्वर सम्मेलन दिया है। टीम के सदस्य बूथ के तहत आने वाले मतदाताओं से न सिर्फ संपर्क करेंगे, बल्कि ग्राउंड रिपोर्ट भी पार्टी को देंगे। ताकि इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी चुनाव में अपनी रणनीति बना सके और जरूरत पड़ने पर उसमें परिवर्तन कर सके।

बता दें कि बीजेपी ने इस चुनाव में सभी नए चेहरों को टिकट देने का ऐलान किया है, जिसके लिए पार्टी को अब तक क़रीब 33 हज़ार आवेदन भी मिल चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि परसों यानी सोमवार तक लिस्ट को फ़ाइनल कर दी जाएगी। दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 26 अप्रैल को नतीजे आ जाएंगे।