बिग बॉस सीजन बारह की शुरुआत इसी महीने की सोलह तारीख से हो जाएगी। शो के शुरू होने से पहले ही सबसे ज्यादा चर्चा इसमें पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर रहती है।
फैन्स लगातार अनुमान लगा रहे हैं कि इस सीजन में कौन-कौन नजर आएंगे बिग बॉस के घर में। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया तो इस शो के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं।
बाकि जिन कंटेस्टेंट्स को लेकर उम्मीद जताई जा रही है उनमें दीपिका कक्कड़, सुमेर पसरीचा यानी पम्मी आंटी, स्प्लिट्सविला 8 की सुबुही जोशी, सृष्टि रोडे आदि के नाम शामिल हैं।
शो में पांच कपल, 5 सोलो कॉमनर और 6 सोलो सिलेब्रिटीज़ बनेंगे इस घर के मेहमान। यानी इस बार घर से सबसे बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद होंगे।
यह पहला सीजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में कंटेस्टेंट्स हैं, जबकि अब तक सबसे अधिक 12 लोग इस घर में रहे हैं। इसका ग्रैंड फिनाले जनवरी में होगा।