उर्मिला ने नौ साल छोटे मोहसिन से रचाई शादी

प्रीति जिंटा के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने नौ साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली है। गुरुवार को हुई इस शादी ने सबको चौंका दिया। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस शादी को बेहद गोपनीय और निजी रखा गया था। इस कारण इस शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को छोड़कर बॉलीवुड के कोई भी सेलीब्रिटी नजर नहीं आए। दोनों की मुलाकात 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में पहली बार हुई थी।

खबर के मुताबिक हिंदू परंपरा के हिसाब उनकी शादी हुई है। अब वे अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे और उसके बाद निकाह करेंगे। इतना ही नहीं उर्मिला जल्द ही एक रिसेप्शन पार्टी भी दे सकती हैं जिसमें बॉलीवुड के सारे सितारे नजर आएंगे।

urmila-matondkar-wedding

मोहसिन का परिवार कपड़ों का कारोबार करता है। दूसरे परिवारों की तरह मोहसिन की भी फैमिली चाहती थी कि वो बिजनेस की बागडोर अपने हाथों में लें ले। लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक था। इसलिए वे मुबंई आ गए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। उन्होंने जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कई शो में रैंप वॉक भी किया।

मोहसिन फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘लक बाय चांस’ में नजर आए थे। फिल्‍म में उनका छोटा लेकिन दमदार किरदार था। इस फिल्म में उन्होंने एक मॉडल का किरदार निभाया था जो फरहान के कंपीटीटर के रूप में नजर आये थे। वे जल्‍द ही फिल्म ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’ में लीड रोल निभाने वाले हैं। यह फिल्म वेश्यावृत्ति पर आधारित है जिसे सौरभा सेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मौली गांगुली भी मुख्‍य भूमिका में हैं। इसके अलावा वे ‘मुबंई मस्त कलंदर’ में भी नजर आएंगे। मोहसिन वर्ष 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रह चुके हैं। वे एआर रहमान के म्यूजिक वीडियो ‘ताजमहल’ का भी हिस्सा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *