शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड’ का दूसरा ट्रेलर रविवार को लांच किया गया है। इस फिल्म की कहानी मुंबई की झुग्गी बस्ती पर आधारित है। जिसमें कहानी एक भाई आमिर- और बहन तारा के इर्द-गिर्द घूमती है दोनों भाई-बहनों ने अपनी मां को काफी कम उम्र में खो दिया है। इसके बाद तारा, आमिर की मां की तरह देखभाल करती है। । ट्रेलर से पता चलता है कि इशान, आमिर नाम के एक युवक की भूमिका में है जो बड़ा बनना चाहता है जिसके लिए वह जुर्म का रास्ता अपनाता है, लेकिन जिसका खामियाजा उसकी बहन को भुगतना पड़ता है। पुलिस आमिर की बहन को एक केस में गिरफ्तार कर लेती है।

ट्रेलर में एक गरीब परिवार दिखता है, जिस पर पूरी तरह से सस्पेंस नजर आता है कि वह कौन-सा परिवार है और आमिर से क्यों जुड़ा है। परिवार के तीन अनजान लोग आमिर की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं।

‘बियॉन्ड द क्लाउड’ हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में रिलीज होगी। इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और यह 20 अप्रैल को रिलीज होगी

ट्रेलर में माजिद के दृश्यों के फिल्मांकन का मैजिक देखने को मिलता है। जैसा कि उनकी फिल्मों में अक्सर होता है। इससे पहले माजिद मजीदी ‘चिल्ड्रन ऑफ हेवेन’ जैसी बेहतरीन ईरानी भाषा की फिल्म बना चुके हैं।