उर्वशी रौतेला डोंट टच मी

urvashi_rautela

उर्वशी रौतेला का करियर ग्राफ फिलहाल टी सीरीज के कुछ म्यूजिक वीडियो और ग्रांड मस्ती जैसी सस्ती फिल्मों के इर्द-गिर्द सिमटा हुआ है. बहरहाल, उनका और बोनी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ‘खास’ के नाम पर सिर्फ इतना है कि किसी बात पर बोनी उनके नितंबों पर शरारती तरीके से चपत लगा रहे हैं. इस टच को अश्लीलता के दायरे में रखकर एक अखबार उर्वशी से उम्मीद कर रहा था कि वह बोनी के खिलाफ कोई एक्शन लेंगी, लेकिन उर्वशी उल्टा लोगों पर ही भडक़ उठीं और महिलाओं की इज्जत करने का पाठ पढ़ाने लगीं. रही बात बोनी की, तो वह उस कैमरा मैन को कोस रहे होंगे, जिसने ‘प्राइवेसी’ भंग कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *