एसबीआई ने अपने ग्राहकों तक पहुंचाने वाली अपनी सर्विसेज़ को आज से महंगा कर दिया है।  यानी 1 जून से SBI बैंक खाते या एटीएम से पैसे निकालने और बैंक की किसी शाखा से कटे-फटे नोट बदलने जैसी सर्विसेज को महंगा कर दिया है।

आइए आपको बताते हैं 1 जून यानी आज से एसबीआई ग्राहकों के लिए क्या-क्या महंगा हो जाएगा।

बैंक खाते से पैसे निकालने पर चार्ज

1 जून से महीने में सिर्फ 4 बार ही अपने खाते से मुफ्त पैसे निकाल सकेंगे। इससे ज्यादा बार किसी शाखा से पैसे निकालने के लिए उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपए का चार्ज और सर्विस टैक्स लगेगा।

एटीएम से कैश निकालने पर चार्ज

बैंक शाखा की ही तरह एसबीआई के बेसिक सेविंग एकाउंटहोल्डर एटीएम से भी चार बार मुफ्त में कैश निकाल सकेंगे। इसके बाद एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने पर 10 रुपए और सर्विस टैक्स देना होगा। वहीं अगर आप किसी दूसरे बैंक एटीएम से मुफ्त सीमा के बाद पैसा निकालते हैं तो 20 रुपए चार्ज और सर्विस टैक्स लग जाएगा।

कार्ड जारी करने का चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक वीजा या मास्टरकार्ड के डेबिट कार्ड भी अब मुफ्त में नहीं देगा। हालांकि रूपे डेबिट कार्ड जारी करने के लिए पैसे नहीं लगेंगे, यानी अगर आप एसबीआई का डेबिट कार्ड मुफ्त चाहते हैं तो सिर्फ रूपे डेबिट कार्ड ही आपको मिल सकेगा।

वॉलेट के पैसे एटीएम से निकालने पर चार्ज

एसबीआई का ई-वॉलेट ‘बडी’ इस्तेमाल करने वालों के लिए ये चार्ज है, अगर वो वॉलेट के पैसे को एटीएम से निकालते हैं। ये चार्ज होगा प्रति ट्रांजेक्शन 25 रुपए। हालांकि एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में या अपने बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

चेकबुक जारी करने पर चार्ज

1 जून से बेसिक सेविंग्स बैंक एकाउंट रखने वाले ग्राहकों को चेकबुक के लिए भी चार्ज देने होंगे। 10 लीफ वाली चेकबुक के लिए ये चार्ज होगा 30 रुपए और सर्विस टैक्स, जबकि 25 लीफ वाली चेकबुक के लिए 75 रुपए और सर्विस टैक्स देना होगा। अगर 50 लीफ वाली चेकबुक चाहिए तो ग्राहक को 150 रुपए और सर्विस टैक्स देने पड़ेंगे।