बजाज ऑटो ने जनवरी से अपने मोटरसाइकिलों के दाम 1,500 रूपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ौतरी तथा अपने समूचे पोर्टफोलियो को भारत चरण चार-उत्सर्जन मानक तक लाने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है।

बजाज आटो लि. के अध्यक्ष मोटरसाइकिल इरिक वास ने कहा, ‘देश में विनिर्मित सभी दोपहिया को अगले साल अप्रैल तक बीएस-चार के अनुकूल करने का प्रयास किया जा रहा है। हम अगले उत्सर्जन मानक तक सबसे पहले पहुंचने वालों में होंगे।’ कुछ मॉडलों को पहले ही बीएस-चार के अनुकूल बना दिया गया है। वास ने कहा कि बीएच-चार नियमों की ओर स्थानांतरित होने के प्रभाव के मद्देनजर हम अपनी बाइक के दाम 700 से 1,500 रूपए तक बढ़ा रहे हैं।