बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। बांग्लादेश की पीएम के साथ कई मंत्री और उच्चस्तरीय अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी आया हुआ है। शनिवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इस दौरान दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। जिसमें मुख्य हैं-
-
भारत ने बांग्लादेश में योजनाओं को लागू करने के लिए 450 करोड़ डॉलर की क्रेडिट लाइन को बढ़ाया है।
-
पीएम मोदी ने बांग्लादेश को सैन्य सामानों की ख़रीद के लिए 50 करोड़ डॉलर देने की भी घोषणा की है। दोनों देशों के बीच इस तरह का यह पहला समझौता है।
-
दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौता भी हुआ। इसके साथ ही रक्षा सहयोगों को लेकर दो एएमयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।
-
दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल के राधिकापुर से बांग्लादेश में खुलना तक के लिए बस सेवा का उद्घाटन किया।
-
दोनों प्रधानमंत्रियों ने वीडियो लिंक के ज़रिए कोलकाता-खुलना पैसेंजर ट्रेन के ट्रायल रन का भी उद्घाटन किया। यह सेवा 70 साल के बाद जुलाई 2017 से बहाल हो जाएगी।
इन मुद्दों पर नहीं बनी सहमति-
-
तीस्ता जल बंटवारे पर दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समझौते का अब भी विरोध कर रही हैं।
-
अगर यह समझौता होता तो इस समझौते में ख़राब मौसम में दोनों देशों के बीच आधा-आधा जल बंटवारा करना होता। जिस पर ममता बनर्जी का मानना है कि इस समझौते से उनके राज्य को नुक़सान पहुंचेगा।