क्रिकेट के बाद कपड़ों से जुड़े चेतन चौहान, NIFT के बने चेयरमैन

क्रिकेट के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर चेतन चौहान फैशन से जुड़ गए हैं। चेतन चौहान को नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी का नया चेयरमैन बनाया गया है। चौहान दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट होने के साथ ही दो बार बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं।

एक इंटरव्यू में चौहान ने कहा- “सरकार ने यह अप्वाइंटमेंट किया है। इसके लिए टेक्सटाइल मिनिस्ट्री ने नाम भेजे थे। प्रेफरेंस पार्टी के लोगों को दिया गया।” चौहान ने इसके लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने माना कि कुछ मीटिंग भी हुई थीं।

चेतन के पास पहले ही कई प्रोफाइल हैं। वो डीडीसीए के वीसी हैं, दिल्ली में क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं और एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी हैं। चौहान ने कहा, “मेेरे पास हर रोल के लिए टाइम है। 60% टाइम मैं डीडीसीए, 30% एनआईएफटी और 30% अपने बिजनेस को दूंगा।”

 NIFT एक्ट के मुताबिक?

NIFT एक्ट 2006 के मुताबिक, इसके बोर्ड का चेयरमैन उसी शख्स को बनाया जा सकता है, जो जाना-माना एकेडमिनिशियन, साइंटिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट या प्रोफेशनल हो। इसकी नियुक्ति विजिटर (प्रेसिडेंट) करते हैं। ये तीन साल के लिए अप्वाइंट किया जाता है

कौन हैं चेतन चौहान?

68 साल के चौहान ने 1969 में टेस्ट डेब्यू किया। 1981 में आखिरी टेस्ट खेला। 40 टेस्ट में उन्होंने 2084 रन बनाए। खास बात ये है कि चौहान ने कभी कोई टेस्ट सेन्चुरी नहीं लगाई। उन्होंने 11 हजार रन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए। वो एक कामयाब बैंकर भी रह चुके हैं। चेतन चौहान को लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर का भरोसेमंद ओपनिंग पार्टनर माना जाता है। 1982 में उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। क्रिकेटिंग करियर के दौरान उन्हें काफी फैशनेबल माना जाता था। वो कहते हैं, “मैं उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने में यकीन रखता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *