ब्राज़ील के एक स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों समेत 81 लोगों को ले जा रहा एक विमान कोलंबिया के मेडलिन में क्रैश कर गया। ताज़ा रिपोर्टों के मुताबिक छह लोग इस दुर्घटना में बचे हैं। विमान में इलेक्ट्रिक समस्या के कारण दुर्घटना हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक़ बोलिविया से चले चार्टर्ड विमान में फ़ुटबॉल खिलाड़ियों समेत कुल 72 और चालक दल के 9 लोग सवार थे। इस टीम को साउथ अमरीका क्लब कप में एटलेटिको नेसियोनाल का मुकाबला करना था।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ इस विमान में चापेकोंसे रीयल फ़ुटबॉल टीम के सदस्य सवार थे। यह हादसा कोलंबिया के शहर मेडलिन के पास हुआ।
हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान के अनुसार कंट्रोल टावर में इलेक्ट्रिक दिक्कत आने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।