प्रिंस विलियम, ब्रिटेन में लोकप्रिय गै मैगजीन के कवर पेज पर आने वाले ब्रिटेन के शाही परिवार के पहले सदस्य हो गए हैं। विलियम ‘एटिट्यूड’ के जुलाई संस्करण के कवर पेज पर दिखाई देंगे।
प्रिंस विलियम ने यहां अपने केनसिंगटन पैलेस में समलैंगिक एवं लिंग परिवर्तित लोगों से मुलाकात कर उनके अनुभव सुनने के बाद इस पत्रिका के लिए अपनी तस्वीर दी।
प्रिंस विलियम ने ‘एटिट्यूड’ से कहा कि कोई भी अपनी यौन सबंधों या किसी अन्य कारण के लिए तंग नहीं किया जाना चाहिए। इन युवा लोगों को अपने जीवन में जो सही है उसे साहस के साथ प्रस्तुत करना चाहिए । युवा समलैंगिक, समलैंगिक और ट्रांसजेंडर हैं। लेकिन इन्हे सताया जा रहा है ।हालांकि हम सबको इन लोगों को शक्ति और आशावाद के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
प्रिंस की मां राजकुमारी डायना , मौत के बाद 1997 में समलैंगिक टाइम्स के कवर पर श्रद्धांजलि अंक में दिखाई दी थीं । डायना राष्ट्रीय एड्स ट्रस्ट की संरक्षक भी थीं,
इससे पहले, प्रिंस विलियम की पत्नी केट ‘वोग’ पत्रिका के शताब्दी अंक के कवर पेज पर नजर आई थीं।