भारतीय महिला हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को उसने ‘क्रॉस-ओवर’ मुकाबले में इटली को 3-0 से मात दी। मैच ‘करो या मरो’ के मुकाबले में भारत की ओर से लालरेमसियामी (9वें मिनट), नेहा गोयल (45वें मिनट) और वंदना (55वें मिनट) ने गोल दागे। अब भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में 2 अगस्त को आयरलैंड खिलाफ उतरेगी।

पूल-बी में भारत का सफर आसान नहीं रहा। टीम ने इंग्लैंड ओर अमेरिका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ इटली ने चीन और कोरिया को हराया, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में 1-12 की करारी हार के बाद टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर रही।