नई दिल्ली।
बाजार में आए दिन नए-नए गैजेट और ऐप आ रहे हैं। इन ऐप की ठीक से जानकारी हो तो आपको काफी सहूलियत मिल सकती है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम पर्सनल मेसेज गलती से वॉट्सऐप पर किसी और को भेज देते हैं और अहसास होता है कि यह मेसेज नहीं भेजना चाहिए था। पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप कुछ ऐसे फीचर्स लेकर आ रहा है, जिससे आपकी कई तरह की मुश्किलें दूर हो जाएंगी।
इस फीचर से आप अपने दोस्तों की लोकेशन रियल टाइम पर ट्रैक कर पाएंगे। इससे आप अपने दोस्तों को अपनी लोकेशन भी दिखा पाएंगे। अभी भी आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं, मगर इसमें मैप पर पिन दिखता है कि आफ कहां पर हैं। नए फीचर का नाम लाइव लोकेशन ट्रैकिंग है।
इसके लिए जरिये यूजर्स को रियल-टाइम अपडेट्स मिलते हैं। जाहिर है, जो लोग प्राइवेसी को लेकर सजग रहते हैं, उन्हें इस बात से थोड़ी असुविधा हो सकती है। इस फीचर से आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि डिफॉल्ट रूप से लोकेशन शेयर करने वाली फीचर डिसेबल्ड रहेगी। आपको इसे मैन्युअली ऑन करना होगा। इससे आप अपनी प्राइवेसी बरकरार रखते हुए वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक और अच्छा फीचर वॉट्सऐप में आने वाला है। यूजर्स सेंड हुए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं, रीकॉल कर सकते हैं या फिर एडिट कर सकते हैं। यह बहुत फायदेमंद फीचर है, क्योंकि कई बार किसी और को भेजा जाने वाला मेसेज गलती से किसी और सेंड हो जाता है। जाहिर है, यह मेसेज कई बार होने वाली शर्मिंदगी से मुक्ति दिलाएगा।
आप भले ही रोज वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हों, मगर इसके सभी फीचर्स आपको पता नहीं होंगे। इस मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग ऐप में बहुत से अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। किसी को मेसेज भेजने पर और उसके मेसेज पढ़ने पर आने वाले ब्लू टिक काफी राहत देते हैं। इससे पता चलता है कि सामने वाले ने आपका मेसेज पढ़ा या नहीं। मगर यही बात आप पर भी लागू होती है। सामने वाला देख सकता है कि आपने उसके मेसेज पढ़ा या नहीं।
मेसेज भेजने पर एक ग्रे टिक आए तो समझिए कि मेसेज सेंड हो गया। अगर वह सामने वाले को मिल जाए तो दो ग्रे टिक्स आ जाते हैं। और अगर वह इसे पढ़ ले तो दो ब्लू टिक्स आते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्तों को पता न चले कि आपने उनके मेसेज कब पढ़े तो आप रीड रिसीट्स को डिसेबल कर सकते हैं। सेटिंग्स > एकाउंट > प्राइवेसी> रीड रेसिप्ट्स पर जाएं और बॉक्स को अनचेक कर दें। इससे आप भी दूसरों के भेजे मेसेज नहीं पढ़ पाएंगे।
आप एक दूसरा तरीका अपना सकते हैं। आप चाहें तो चुपके से दोस्त के भेजे मेसेज पढ़ सकते हैं और उसकी चैट में ब्लू टिक्स भी नहीं आएंगे। ऐप खोलने से पहले फोन को एयरोप्लेन मोड पर डालें और फिर वॉट्सऐप खोलकर उस चैट को पढ़ लें। वॉट्सऐप को फिर से बंद करें और फिर एयरोप्लेन मोड ऑफ कर दें।