रूपा गांगुली के घर पहुंची सीआइडी, बाल तस्करी मामले में हुई पूछताछ

अभिषेक रंजन सिंह, नई दिल्ली। सीआइडी की पश्चिम बंगाल टीम ने बच्चों की तस्करी के मामले में भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से पूछताछ की है। गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी में बाल तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा महिला इकाई की सचिव जूही चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

सीआइडी की टीम आज सुबह रूपा गांगुली के घर पहुंची थी और बाल तस्करी के मामले में उनसे गहन पूछताछ की। खबरों के मुताबिक, सीआइडी ने रूपा गांगुली और जूही चौधरी के रिश्ते और उनसे हुई मुलाकातों के बारे में कई सवाल किए।  जैसा कि ज्ञात है इस वर्ष की शुरुआत में पश्चिम बंगाल सीआइडी ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था जो बच्चों की खरीद-बिक्री करता था। इस मामले में रूपा गांगुली का नाम आने पर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा था।

बाल तस्करी के मामले में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी सामने आया है। इस बाबत सीआइडी ने उनसे पूछताछ करने के लिए समन भी भेजा है। इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय के अलावा भाजपा के दो और नेताओं को भी सीआइडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। पश्चिम बंगाल सीआइडी ने इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हैं। इनमें एक आदमी दार्जिलिंग की चाइल्ड प्रोटेक्शन का डायरेक्टर है। इसके अतिरिक्त बाल कल्याण समिति का एक सदस्य की भी गिरफ्तारी हुई है।

उल्लेखनीय है कि बाल तस्करी का यह मामला जलपाईगुड़ी जिले के बिमला शिशु सदन से जुड़ा है। सीआइडी का कहना है कि इसके जरिए सतरह बच्चों की खरीद-फरोख्त हुई है। सीआइडी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने एक वर्ष से लेकर चौदह साल तक के बच्चों को बेचा है। ज्यादातर बच्चे विदेशियों को फर्जी एडॉप्शन दस्तावेज के आधार पर बेचे गए हैं। बाल तस्करी के इस मामले में पुलिस ने उत्तर चौबीस परगना जिले में कई ठिकानों पर छापे मारे थे। जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *