वेनेजुएला के उत्तरी शहर वैलेंसिया की एक जेल में भड़की हिंसा और फायरिंग और आगजनी की घटनाओं में दो महिलाओं समेत करीब 68 लोगों की मौत हो गई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने गोलियां चला दीं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजन की जेल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया। कहा जा रहा है कि यह जेल पुलिस स्टेशन के करीब थी और इसमें करीब 60 कैदी रखने की जगह थी, लेकिन यहां क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए थे। जेलों के हालात पर नजर रखने वाले ग्रुप वेनेजुएला ऑब्जर्वेटरी ऑफ प्रिजन के मुताबिक, यहां की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी होने की खबरें आती रही हैं।

पिछले साल अगस्त में वेनेजुएला के दक्षिणी शहर एमेजोनस की एक जेल में कैदियों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई थी। यह झड़प कई घंटे तक चली थी।

एक स्थानीय जेल अधिकार कार्यकर्ता हंबर्टो प्रडो ने मीडिया में कहा, “ऐसे लोग उन तहखाने के अंदर हैं … और अधिकारियों को नहीं पता कि वे मौजूद हैं, क्योंकि वे अधिकारी जेल में प्रवेश करने की हिम्मत ही नहीं करते हैं”