यूपी में होगी 95,445 शिक्षकों की भर्ती

ओपिनियन पोस्‍ट।

अगर आप शिक्षक बनकर अपने कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छे दिन ला सकती है। उसके लिए आपको तैयारी में लग जाना चाहिए, क्‍योंकि उत्तर प्रदेश सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 95,445 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग इस भर्ती को फरवरी 2019 में करना चाह रहा था लेकिन चालू 68,500 भर्ती में केवल 41,555 अभ्यर्थियों के पास होने के बाद ये मांग जोर पकड़ रही थी कि दूसरी भर्ती भी जल्द कराई जाए। भर्ती की शुरुआत सितम्बर के दूसरे पखवाड़े में होगी।

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 (टीईटी) का विज्ञापन 15 सितम्बर को जारी होगा। 28 अक्टूबर को टीईटी कराया जाएगा। इसके बाद सरकार भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी और 31 दिसम्बर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का आयोजन 28 अक्तूबर को दो पारियों में किया जाएगा। परिणाम भी मात्र 23 दिन बाद यानी 20 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा।

बुधवार को टीईटी का कार्यक्रम जारी करने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को टीईटी 2018 का विज्ञापन जारी किया जाएगा। 17 सितंबर से 3 अक्तूबर तक टीईटी के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 4 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा। 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र का प्रिंट लिया जा सकेगा।

परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के लिए जिला स्तर से टीईटी आवेदकों की संख्या 4 अक्टूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को प्रस्तुत की जाएगी। 10 अक्टूबर तक जिलास्तरीय समिति परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगी। 12 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों की सॉफ्ट कॉपी एनआईसी लखनऊ को भेजी जाएगी।

एनआईसी लखनऊ की ओर से 17 अक्टूबर को दोपहर तक टीईटी के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। 28 अक्टूबर को पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के लिए टीईटी होगा।

29 अक्टूबर को आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 1 नवंबर तक इस पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। 12 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 20 नवंबर को टीईटी का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके एक महीने के भीतर टीईटी के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि टीईटी का परिणाम जारी होने के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने भर्ती जल्द कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है।

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद 1,37,000 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं। 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए मौजूदा लिखित परीक्षा में केवल 41,555 अभ्यर्थी पास हो पाए। लिहाजा बचे हुए 26,945 पद भी अगले 68,500 पदों में जोड़ दिए गए हैं। अब 95,445 पदों पर भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *