ब्रिटेन- मैनचेस्टर अरीना के बाहर हुआ धमाका, 19 की मौत

सोमवार रात ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमरीकी पॉप स्टार अरियाना ग्रैंडे के शो के दौरान धमाका हुआ। जिसमें करीब 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। दरअसल,, ग्रैंडे के शो के खत्म होने के बाद जब लोग बाहर निकल रहे थे तब स्टेडियम के बाहर धमाका हो गया। पुलिस घटना को आतंकवादी घटना मान रही है।

क्या है मैनचेस्टर अरीना

मैनचेस्टर अरीना मैनचेस्टर शहर का सबसे बड़ा इनडोर वेन्यू है जिसकी क्षमता 18,000 दर्शकों की है। अरीना में नियमित रूप से कंसर्ट हुआ करते हैं जहाँ अरियाना ग्रांडे जैसे बड़े कलाकार आते हैं। 23 साल की अरियाना अमरीका की एक टीवी अभिनेत्री और पॉप स्टार हैं। वे ख़ास तौर से युवाओं में लोकप्रिय रही जिनका गाना ‘प्रॉब्लम’ 2014 में ब्रिटेन में चार्ट में नंबर वन पर रहा था। अरियाना फ़िलहाल यूरोपीय देशों का दौरा कर रही हैं। उन्होंने बर्मिंघम और डब्लिन में कन्सर्ट किए हैं और इस सप्ताह बुधवार और गुरूवार को लंदन के O2 अरीना में कार्यक्रम करनेवाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *