गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए गायब हो गया। ट्विटर कंपनी को पता चला तो उन्होंने मामले की पड़ताल की। जांच में सामने आया कि ट्विटर का एक इंप्लॉयी जिसका कंपनी में गुरुवार को लास्ट डे था, उसने जाने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट डिलीट कर दिया।
बाद में ट्विटर को इस पर अपनी सफाई देनी पड़ी-
Through our investigation we have learned that this was done by a Twitter customer support employee who did this on the employee’s last day. We are conducting a full internal review. https://t.co/mlarOgiaRF
— Government (@Gov) November 3, 2017
फिलहाल, ट्रंप का ट्विटर रीस्टोर किया जा चुका है। गुरुवार शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबर आई कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है। खोजने पर ‘सॉरी, दैट पेज डज नॉट एग्जिस्ट’ का संदेश आ रहा था।