इन दिनों दिल्ली में टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 60-70 रुपये किलो बिक रहा है। कुछ उत्पादक राज्यों में फसल खराब होने से टमाटर का बाजार प्रभावित हुआ है।

दिल्ली में सफल की दुकानों पर टमाटर 60 रुपये और ग्रोफर्स एवं नेचर्स बास्केट जैसे ऑनलाइन मंचों पर 45-48 रपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि यह मौसमी उतार चढ़ाव है और महंगाई पर नजर रखी जा रही है।

खाद्य और उपभोक्ता मामले के मंत्री राम विलास पासवान ने मीडिया में कहा कि टमाटर जल्दी सड़ने गलने वाली चीज है। हम दाम पर नजर रख रहे हैं। राज्यों से भी चौकस रहने को कहा गया है ताकि आपूर्ति में कोई कमी न पैदा हो और दाम नहीं बढ़े।

वहीं मीडिया में दिल्ली के व्यापारियों के दिये बयान में कहा गया है कि हरियाणा और कुछ अन्य टमाटर उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। इससे आपूर्ति में काफी गिरावट आई है।

बताते चलें कि टमाटर के दाम कोलकाता में 50 रुपये , चेन्नई में 40-45 और मुम्बई में 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में हैं।