छप रहा है 200 रुपये का नोट

नई दिल्‍ली।

दो सौ रुपये के नए नोट का इंतजार खत्‍म होने वाला है, क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने अपनी कुछ यूनिटों में नए नोट की छपाई शुरू कर दी है। हालांकि रिजर्व बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक अंग्रेजी अखबार की खबर पर भरोसा करें तो रिजर्व बैंक ने कुछ हफ्ते पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया है।

पहले इन नोटों को जुलाई में जारी करने की बात कही गई थी लेकिन अब संभव है कि इसमें कुछ देरी हो जाए। रिजर्व बैंक ने मार्च में हुई एक बैठक में 200 रुपये के नोट जारी करने का फैसला किया था। स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकॉनामिस्ट सौम्या कांति घोष के अनुसार 200 रुपये का नोट आने के बाद लेनदेन में आसानी हो जाएगी। नोट के सिक्‍योरिटी फीचर का परीक्षण भी जारी है।

परीक्षण मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्थित सरकारी प्रेस में चल रहा है। एक सूत्र ने अंग्रेजी अखबार को जानकारी दी थी कि नए नोट में कई एडवांस सिक्योरिटी फीचर होंगे ताकि जाली नोट बनने से रोके जा सकें। करेंसी नोटों की प्रिंटिंग सरकारी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से की जा रही है। कर्नाटक के मैसूर और पश्चिम बंगाल के सल्बोनी में आरबीआई इस काम को मैनेज करता है।

नोटबंदी के बाद देशभर में जहां एक तरफ लोगों को कैश की कमी की वजह से कई समस्याओं से जूझना पड़ा था तो 1000 रुपये का पुराना नोट बंद कर  2000 रुपये का नोट जारी होने से लोगों के सामने खुले पैसे हासिल करने की समस्या बढ़ गई थी। छोटी रकम के कम नोट उपलब्‍ध न होने से लोग अभी भी खुले पैसों की परेशनी झेल रहे हैं।

आरबीआई के 200 रुपये का नोट जारी करने की खबर इसी साल अप्रैल में सामने आई थी। नोटबंदी का फैसला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 8  नवंबर 2016 को लिया था। इस फैसले के बाद ही 1000  और 500  रुपये के पुराने नोटों को बंद कर 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *