टाइगर श्रॉफ आने वाली फिल्म ‘फ्लाइंग जट्ट’ में एक सुपरहीरो के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म का एक मिनट का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें सुपरहीरो के किरदार में श्रॉफ नाथन जोन्स संग टकराते हुए नजर आ रहे हैं। नाथन जोन्स सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म मैड मैक्स: फरी रोड के 7 फीट लंबे और कई पॉवर्स से लैस विलेन रिकट्स एरिकट्स का किरदार अदा कर चुके हैं । टाइगर सुपरहिरो के किरदार में लोगों को बुरी ताकतों से बचाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के टीजर पर ध्यान दें तो टाइगर श्रॉफ पर अभिनेता रितिक रोशन की झलक साफ दिखती है। टाइगर पहले कह भी चुके हैं कि रितिक रोशन की फिल्म कृष उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रही है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस टाइगर संग रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म फ्लाइंग जट्ट को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। रेमो डिसूजा की डायरेक्टर के तौर पर यह पहली फिल्म है।
बॉलीवुड के सुपरहीरो की बात की जाए जो टाइगर श्रॉफ 26 साल में इंडस्ट्री के सबसे यंग सुपरहीरो बन गए हैं। इससे पहले सुपरहीरो थीम पर रिलीज हुई फिल्मों जैसे 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रा वन’ में शाहरुख की उम्र 46 साल है, और रितिक रोशन अभिषेक बच्चन की रिलीज हुई फिल्मों ‘कृष’ और ‘द्रोणा’ में दोनों स्टार्स की उम्र 32 साल थी।