टिकट की कतरब्‍योंत पर सपा में खिचीं तलवारें   

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में हक की लड़ाई टिकट के संग्राम में तब्‍दील हो गई है, क्‍योंकि टिकट की कतरब्‍योंत पर मुलायम और अखिलेश एक बार फिर आमने सामने हैं। यही वजह है कि यूपी चुनाव से पहले ही कुनबे में टिकट के बंटवारे पर लड़ाई छिड़ गई है। शिवपाल छाप सूची से असंतोष चरम पर है। हालत यह है कि अखिलेश के कई समर्थकों के पोस्‍टर भी जारी कर दिए गए हैं।

हुआ यह कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर अखिलेश के कई समर्थकों का पत्ता साफ कर दिया। चाचा शिवपाल की पसंद को सूची में देखकर सीएम अखिलेश ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई है।

लखनऊ में समर्थकों के साथ बैठक के बाद अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। इस बीच, शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। समर्थकों से तीन घंटे की मुलाक़ात के बाद अखिलेश ने उनके रुख को समझा और मुलायम से मिलने का फैसला किया। घंटे भर बाद शिवपाल यादव को भी इस मीटिंग में बुला लिया गया।

इससे पहले अखिलेश के घर बैठक में धर्मेंद्र यादव, अरविंद गोप और अभिषेक मिश्रा समेत तमाम समर्थक शामिल हुए। इस बैठक में वे विधायक और मंत्री भी शामिल हुए जिनके टिकट काट दिए गए थे। अखिलेश ने बुधवार शाम को भी तीन मंत्रियों और दर्जनों विधायकों के साथ लंबी मीटिंग की थी।

टिकट से बेदखल मंत्रियों ने सीएम अखिलेश के सामने अपने दर्द को बयां किया। मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अखिलेश के सामने कहा-हमारा टिकट अमर सिंह ने कटवाया है। बेनी प्रसाद वर्मा ने भी शिवपाल सिंह यादव से अपने बेटे के लिए मेरे खिलाफ साज़िश रची।

अखिलेश यादव जल्द ही अयोध्या में मंत्री पवन पाण्डेय, बलिया में रामगोविंद और बाराबंकी में अरविंद सिंह गोप के समर्थन में बड़ी रैली कर सकते हैं। बात नहीं बनी और अखिलेश यादव के करीबियों को अगर टिकट नहीं दिया गया तो सीएम अपने चहेतों को निर्दलीय ताल ठोकने के लिए हरी झंडी दे सकते हैं। यही नहीं, इन सीटों पर इन निर्दलय के समर्थन में रैली भी कर सकते हैं।

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की सूची में अखिलेश के कई समर्थकों के नाम नहीं हैं। इनमें-पवन पांडे,  अरविंद गोप,  अरुण वर्मा जैसे विधायकों का पत्ता साफ हो गया जो अखिलेश के काफी करीबी माने जाते हैं। दूसरी ओर से इस लिस्ट में चाचा शिवपाल यादव के समर्थकों का प्रभुत्व साफ तौर पर दिख रहा है।

शिवपाल के खेमे के ओम प्रकाश सिंह, साहेबी फातिमा यहां तक कि बाहुबली अतीक अहमद का नाम भी लिस्ट में शामिल है। दूसरी ओर टिकट बंटवारे से नाराज अखिलेश यादव ने सूची पर पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह से फिर विचार करने की अपील की है।

अखिलेश यादव ने टिटक बंटवारे पर कहा-मेरी जानकारी में नहीं है कि लिस्ट में क्या है। मैंने भी एक सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दी थी। अभी नई सूची आई है। कुछ ऐसे नाम हैं जिनके टिकट काट दिए गए हैं। मैं फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहूंगा कि ऐसे लोग जिन्होंने काम अच्छा किया है, जो अपने क्षेत्र में जीत सकते हैं, उन पर विचार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *