बॉलीवुड की रानी कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री अब फिल्म हिचकी में नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में रानी स्टैमरिंग (हकलाती) करते हुए नजर आएंगी। दिलचस्प बात तो ये है कि रानी का ये किरदार उनकी रियल लाइफ से भी जुड़ा है।
दरअसल, हाल ही में रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो खुद अपनी जिंदगी में स्टैमरिंग को लेकर काफी परेशान रह चुकी हैं। रानी ने बताया कि अब उन्होंने अपनी हकलाने वाली प्रॉब्लम पर काबू पा लिया है, बस यही वजह है कि पिछले 22 सालों से इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। रानी ने कहा, ‘इसकी वजह यही है कि मैंने इस पर काम किया और सामने वाले व्यक्ति मुझे पकड़ ही नहीं पाते कि मुझे स्टैमरिंग की दिक्कत है।’
कुछ समय पहले ही रानी के पिता राम मुखर्जी के पिता का देहांत हो गया था। इस बारे में बताते हुए रानी ने कहा कि इस बुरे समय पर वो अपनी बेटी आदिरा का सहारा लेती थीं। रानी ने कहा, ‘मुझे आदिरा को देखकर काफी खुशी मिलती है और अपने पिता को खोने के बाद सिर्फ इसी वजह से मैं अपने डिप्रेशन से डील कर पा रही हूं।’