स्पेन आंतकी हमले से दहला गया  है, दो शहरों बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में आतंकी हमला हुआ है। पहला हमला बार्सिलोना के सिटी सेंटर हुआ। वहां एक वैन भीड़ में कई लोगों को कुचलती चली गई। घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 80 लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। इनमें से 15 की हालत गंभीर है।

पुलिस ने जल्द ही इलाके को घेर कर आसपास की दुकानों को खाली करवा दिया था। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वारदात की जगह पर गनशॉट्स भी सुनाई दिए थे।

हमले के बाद वैन में सवार दो हमलावर एक रेस्तरां में घुस गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक ड्रिस ओकबिर नाम के शख्स फोटो जारी की गई है। हमले में इस्तेमाल की गई वैन उसी ने किराए पर ली थी।

ISIS ने अपनी न्यूज एजेंसी ‘अमाक’ के हवाले से इस हमले की जिम्मेदारी ली है। स्पेन में बर्सिलोना में हमले के कुछ घंटे के भीतर ही दूसरा हमला केम्ब्रिल्स शहर में हुआ है। यहां भी एक वैन ने भीड़ में घुसकर लोगों को कुचल दिया। इसमें एक पुलिस अधिकारी और 6 नागरिक जख्मी हो गए हैं। यहां हुई पुलिस की कार्रवाई में 4 संदिग्ध की मौत हो गई है और एक जख्मी है।