यह तस्वीर किसी बॉलीवुड की हिरोईन की नहीं है, और ना ही किसी फिल्म की शूटिंग की। लेकिन इस तस्वीर को किसी हिरोईन से कम भी ना जानिए। यह तस्वीर तरकारी यानी सब्जी बेचने वाली एक नेपाली लड़की की है। आप सुन कर हैरान हो जाएंगे कि यह तस्वीर ट्वीटर पर हेशटैग तरकारीवाली (#Tarkariwali) के नाम से वायरल हो रही है।
इस लड़की का नाम कुसुम श्रेष्ठा है, नेपाल के गोरखा जिले से हैं। ग्यारवीं क्लॉस में पढ़ती है। तरकारी बेचने में अपने माता-पिता की मदद करती है। लेकिन खूबसूरत इतनी कि किसी हिरोईन से कम नहीं लगती है। यहां के लोग अधिकतर खेती-बाड़ी पर निर्भर करते हैं।
कुसुम की तस्वीर रूपचंद्रा महराजन नाम के शख्स ने ली। फोटो खिंचने से पहले महराजन को भी अंदाजा नहीं था कि यह तस्वीर इस कदर वायरल हो जाएगी।
महराजन ने इस तस्वीर को पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद यह तस्वीर नेपाल में काफी चर्चित हुई इसके बाद क्या था। वायरल होते होते तस्वीर ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी।