सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजद के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर दी। इसके बाद शहाबुद्दीन ने सीवान के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। राजीव रोशन की हत्या मामले में शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की भी जमकर खिंचाई की। सुनवाई के दौरान शहाबुद्दीन ने शीर्ष अदालत से जमानत रद्द न करने की गुहार लगाते हुए कहा कि अदालत चाहे तो कोई भी शर्त लगा दे वह उसे मानने को राजी है। यहां तक कि बिहार छोड़कर जाने को भी राजी हूं। इस पर कोर्ट ने साफ कर दिया कि हिस्ट्रीशीटर को जमानत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने राज्य सरकार और मामले की सुनवाई कर रही अदालत को राजीव रोशन हत्या मामले में जल्द सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया।
सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर
जमानत रद्द किए जाने के बाद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए सिवान के डीएम और एसपी उसके घर गए लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस उसे घर में खोज रही थी और शहाबुद्दीन सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। इससे पहले पुलिस ने शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर से सिवान जाने वाले सड़क को ब्लॉक कर दिया था। 12 थानों की पुलिस यहां करीब 15 मिनट तक शहाबुद्दीन का इंतजार करती रही। प्रतापपुर गांव में प्रशासन ने पहले ही एसटीएफ और पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी थी।शहाबुद्दीन के घर तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है। पुलिस का काफिला उसके घर से कुछ मीटर पहले रूका और मस्जिद के पास पुलिस बल ने मोर्चाबंदी कर दी। इसके बाद डीएम और एसपी शहाबुद्दीन के घर पहुंचे। यहां पूर्व सांसद की हवेली बंद थी। घर में सिर्फ महिलाएं और शहाबुद्दीन के भाई मिले। परिवार के लोगों ने बताया कि शहाबुद्दीन अभी घर पर नहीं हैं। इसी बीच डीएम और एसपी को सूचना मिली कि पूर्व सांसद ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। राजद के बाहुबली नेता की जमानत रद्द होने के बाद से सिवान में तनाव बढ़ गया है। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है।

सरेंडर के बाद शहाबुद्दीन को सिवान के मंडल कारागार भेज दिया गया। जमानत रद्द किए जाने पर शहाबुद्दीन ने कहा कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए समर्पण कर रहे हैं। हालांकि इसके साथ ही उसने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे समर्थक अगले चुनाव में नीतीश कुमार को सबक सिखाएंगे।’ जमानत मिलने पर जेल से बाहर आते समय भी शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें परिस्थितियों का मुख्यमंत्री करार दिया था जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई थी।

गौरतलब है कि बिहार सरकार और राजीव रोशन के पिता चंदा बाबू ने शहाबुद्दीन की जमानत रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिका लगाई थी। इस पर पिछली सुनवाई में शहाबुद्दीन की ओर से कहा गया कि उसे बार-बार हिस्ट्रीशीटर कहा जाता है लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं हैं तो उसे भी अदालत ने फटकार लगाई।पीठ की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस पीसी घोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दो आदेश हैं जिनमें उसे हिस्ट्रीशीटर माना गया है। क्या ये गलत कहे जा सकते हैं। कोर्ट ने आगे कहा कि हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि हिस्ट्रीशीटर को जमानत नहीं दी जा सकती।

बिहार सरकार पर उठे सवाल

इससे पहले जस्टिस घोष और जस्टिस अमिताभ रॉय की पीठ ने बिहार सरकार से पूछा कि क्या शहाबुदीन की जमानत अर्जी की सुनवाई के समय अभियोजन अधिकारी कोर्ट में गए थे। हाई कोर्ट को क्या यह बताया गया था कि ट्रायल शुरू होने में नौ माह की देरी शहाबुद्दीन के कारण ही हुई है क्योंकि उसने हत्या के मामले में संज्ञान लेने के फैसले को रिवीजन कोर्ट में चुनौती दी थी जिससे पूरा रिकॉर्ड वहां चला गया और ट्रायल शुरू नहीं हो पाया। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि अगस्त में दाखिल जमानत अर्जी  सात सितंबर को सुनवाई के लिए लगी और उसी दिन हाई कोर्ट ने जमानत का आदेश पारित कर दिया।

बिहार सरकार के वकील दिनेश द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि शहाबुद्दीन को जब हाई कोर्ट से जमानत मिली तो इस मामले में वह अशक्त थे। इस पर कोर्ट ने कहा, आप राज्य हैं आप अशक्त कैसे हो सकते हैं। साथ ही पीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या हाई कोर्ट ने आपको जमानत की याचिका पर नोटिस नहीं दिया था। जब आपको नोटिस मिला था तो आपने पूरा प्रकरण कोर्ट के सामने क्यों नहीं रखा। आप यह नहीं कह सकते कि हाई कोर्ट ने आपको नहीं सुना। आप हमें दिखाइए कि आपने सुनवाई के लिए समय मांगा था और हाई कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।

मामला गंभीरता से नहीं लिया गया
पीठ ने कहा कि यह इतना महत्वपूर्ण केस है और कई बार सुप्रीम कोर्ट भी आया है। ऐसे में क्या अभियोजन अधिकारी को यह जानकारी नहीं होनी चाहिए। कोर्ट को यह कहना पड़ रहा है कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। पीठ ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि शहाबुद्दीन के खिलाफ 45 आपराधिक केस लंबित हैं और इससे पूर्व सभी मामलों में उसे जमानत मिली लेकिन राज्य नींद से तभी जागा जबकि हत्या के इस केस में उसे जमानत मिली।

सुनवाई के दौरान चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने बहस की और उन्होंने शहाबुदीन की जमानत रद्द करने का आग्रह किया। उन्होंने 2010 और 2015 के फैसले कोर्ट को बताए जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुदीन की जमानत रद्द करने के आदेश दिए थे। चंदा बाबू के तीन बेटों की हत्या का मामला शहबुद्दीन पर चल रहा है। इसी केस में उसे 11 साल बाद जमानत मिली थी। उसकी जमानत के खिलाफ चंदाबाबू ने अपनी याचिका में कहा था कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद क्षेत्र में सनसनी और डर का माहौल बन गया है। इसके अलावा बिहार सरकार ने भी शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ याचिका दायर की थी।
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में कहा कि पटना हाई कोर्ट का जमानत देने का आदेश कानून का मजाक उड़ाना है क्योंकि हत्या के केस में अभी तक गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं हुए हैं। साथ ही हाई कोर्ट ने इस तथ्य को भी अनदेखा कर दिया कि शहाबुद्दीन पर 13 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का भी आरोप है।शहाबुद्दीन के खिलाफ हत्या, अपहरण और जबरन वसूली के 40 से अधिक मामले दर्ज हैं।

तीन हत्याओं के दो अलग-अलग मामलों में आरोपी
16 अगस्त 2004 को सिवान के गोशाला रोड में रहने वाले कारोबारी चंद्रकेश्वर प्रसाद (चंदा बाबू) के दो बेटों सतीश और गिरीश का अपहरण हुआ था। सतीश और गिरीश के बड़े भाई राजीव रोशन ने गवाही दी कि शहाबुद्दीन की मौजूदगी में उसके दोनों भाइयों को तेजाब से नहलाकर मार डाला गया था। पटना हाई कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई। इसी बीच, 16 जून 2014 को अहम गवाह राजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें शहाबुद्दीन के साथ उनका बेटा ओसामा भी आरोपी है।