पाकिस्तान के लाहौर की सब्जी मंडी में अरफ़ा टेक्नॉलजी पार्क के पास ब्लास्ट हुआ है। जिसमें करीब 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। मरने वालों में कुछ पुलिसकर्मी भी हैं। धमाके से पहले लाहौर टेवलपमेंट अथॉरिटी की एंटी इन्क्रोचमेंट ड्राइव चल रही थी। इसी इलाके में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज का ऑफिस भी है। लाहौर पुलिस ने इसे आत्मघाती हमला बताते हुए कहा है कि इस धमाके के निशाने पर पुलिसवाले ही थे।

बताया जा रहा है कि घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को पास के अस्पतालों जिसमें जिन्ना अस्पताल, जनरल अस्पताल, शेख जैयद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। धमाके के समय मुख्यमंत्री मॉडल टाउन स्थित अपने दफ्तर में एक मीटिंग कर रहे थे।