पीएनबी महाघोटाले के सामने आने के बाद कई और बैंकों से घोटाले की खबर सामने आई है जिसे बड़े कॉरपोरेट ने अंजाम दिया है। पीएनबी के बाद बैंक अॉफ बड़ौदा, ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स में फ्रॉड की खबर आ चुकी है। अब एक और सरकारी बैंक केनरा बैंक ने कोलकाता की कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी आरपी इन्फोसिस्टम और उसके डायरेक्टरों के खिलाफ सीबीआई के पास नई शिकायत दर्ज कराई है। बैंक ने अपनी शिकायत में इन पर लोन फ्रॉड में हाथ होने का आरोप लगाया है। कंपनी ने बैंकों से कुल 780 करोड़ रुपये कर्ज लिया हुआ है।
चोकसी-मोदी की संपत्तियां जब्त
ईडी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की अब तक 62 अचल संपत्तियां जब्त कर ली है जिनकी कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इन संपत्तियों में 21 संपत्तियां नीरव मोदी की हैं जिनकी कीमत 523 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जबकि बाकी 41 संपत्तियां मेहुल चोकसी की हैं जिनकी कीमत 1200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में ईडी सात हजार करोड़ रुपये के हीरे और आभूषण पहले ही जब्त कर चुकी है। इस तरह अब तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की नौ हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और अटैच की जा चुकी है।
इन 62 संपत्तियों में मुंबई स्थित 15 फ्लैट और 17 ऑफिस, कोलकाता स्थित शॉपिंग मॉल और अलीबाग में चार एकड़ जमीन पर बना फार्महाउस शामिल हैं। इसके अलावा अलीबाग, नासिक, नागपुर, पनवेल व विल्लुपुरम में 231 एकड़ जमीन में फैले छह पार्सल और आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले में 170 एकड़ में फैला एक हार्डवेयर पार्क शामिल हैं। इस हार्डवेयर पार्क की कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ईडी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की विदेश में स्थित संपत्तियों की भी जानकारी जुटा रही है।