निशा शर्मा।
इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दकी खूब खबरें बटोर रहे हैं, कहीं फिल्म मॉम में अपने लुक को लेकर लोगों की वाहवाही लूट रहे हैं तो कहीं लोगों की भावनाओं को आहत कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। जी हां, हालही में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी विज्ञापन किया। जिसके चलते वह मुश्किल में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस ऐड के लिए उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।
क्या है इस ऐड में-
यह विज्ञापन एक वॉशिंग मशीन का है, जहां नवाज अपने दोस्तों के बीच में अपनी पत्नी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। चर्चा के दौरान एक दोस्त पूछता है कि भाभी कहां है? दूसरा दोस्त कहता है झगड़ा हो गया क्या? तो नवाज कहते हैं भाई से, एट्टीटयूड पसंद नहीं, जरा सी बात थी। मैंने कहा ऐ.. बस। दूसरे दोस्त ने जवाब में कहा कि तुने वाकय में भाभी से ऐसा कहा तो नवाज कहते हैं और क्या..लेकिन फिर वही, उसने फिर बतमीजी की.. मुझे गुस्सा आ गया मेरा हाथ उठ गया।एक दोस्त ने कहा क्या कह रहा है… नवाज कहते हैं धुलाई की…
https://www.youtube.com/watch?v=h0Qe43FmsaY
यही वह किस्सा है, जिसको लेकर नवाज सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए। जैसे ही ये ऐड पाकिस्तान में रिलीज हुआ, हंगामा हो गया। पाकिस्तान के लोगों नें नवाजुद्दीन को किसी महिला के खिलाफ इस तरह से अपशब्द कहने के लिए जमकर कोसा। बताया जा रहा है कि यह ऐड नवाजुद्दीन ने पाकिस्तान के लिए दुबई में जाकर शूट किया है।
एलिस नाम से लिखा गया है कि नवाजुद्दीन से इस तरह की उम्मीद नहीं थी-
https://t.co/SkC9HN85S2 #CheapHumour #Sexist Didn't expect this from #Nawazuddin.
— Radhe-Krishna (Modi ji Ka Parivar) (@Benaam23) May 8, 2017
जुबैर बिन सईद लिखती हैं कि केनवुड की यह ऐड नवाज के साथ खराब और हतोत्साहित करने वाली है-
Inappropriate & disappointing. #kenwood washing machine #ad with #nawazuddin #domesticvoilenceisnotajoke #advertising #badtaste
— Zubair Bin Saeed (@ZubairBinSaeed) May 6, 2017
शहजाद घईस नाम से लिखा गया है कि विश्वास करने लायक बात नहीं है कि इस ऐड को फेसबुक पर बढ़िया ऐड कहकर शेयर किया जा रहा है-
Cannot believe this ad is being shared on facebook as a great/wonderful advertisement.https://t.co/4uZT4jeU23 #Kenwood #Nawazuddin
— Shehzad Ghias Shaikh (@Shehzad89) May 7, 2017