सोशल- भगवान की अराधना करने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाने की जरुरत नहीं

निशा शर्मा।

सोनू निगम अपने ट्वीट के बाद से चर्चा में आ गए हैं दरअसल,,  सोनू निगम ने आज सुबह एक साथ कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लाउड स्पीकर से की जाने वाली अजान को गलत ठहराया। सोनू ने लगातार चार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा-

ऊपरवाला सभी को सलामत रखे। मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है, भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी-

https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880

दूसरे ट्वीट में सोनू लिखते हैं कि- और वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.. तो फिर मुझे एडिसन के बाद ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है-

https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336

सीसरे ट्उवीट में सोनू लिखते हैं कि – मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यक़ीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली  का इस्तेमाल करते हैं। जो धर्म में यक़ीन नहीं रखते। फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है?-

https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784

चौथे ट्वीट में सोनू निगम ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को गुंडागर्दी कहा-

https://twitter.com/sonunigam/status/853764889671720960

इन ट्वीट के बाद से सोनू निगम मीडिया में चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सोनू निगम #SonuNigam के नाम से टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग सोनू के ट्वीट के जरिये कही गई बातों से सहमति जता रहे हैं तो कुछ इसे धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। आईये आपको बताते हैं लोग क्या कह रहे हैं-

शुभम चौरसिया के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि वह सोनू निगम से सहमत हैं क्योंकि इसी तरह की दिक्कतों से रुबरु होती हैं-

अमित धीमान के ट्वीटर हैंडल से कहा गया है कि मैं सोनू निमग की बात से पूरी तह से सहमत हूं, भगवान तक प्रार्थना पहुंचाने के लिए डीजे की जरुरत नहीं है-

करुणा त्यागी के नाम से ट्वीट कर कहा गया कि सोनू निगम बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि अगर आप भगवान की अराधना करना चाहते हैं तो आपको लाउडस्पीकर पर चिल्लाने की जरुरत नहीं है।इस तरह से सब परेशान होते हैं इसी तरह की चीजें बैन होनी चाहिए-

https://twitter.com/i_am_karuna/status/853840129227706368

कोमल नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि सोनू निगम बिल्कुल सही हैं लाउडस्पीकर को सभी धार्मिक स्थानों पर बैन कर देना चाहिए-

वहीं सोनू निगम के ट्वीट पर लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। गौतम मिश्रा के नाम से ट्वीट में व्यंगय में कहा गया है कि जल्द ही शांतिप्रिय लोग सोनू निगम के गानों पर फतवा जारी करेंगे। और कहेंगे कि सोनू निगम के गाने सुनना हराम है-

पत्रकार निधि राजदान लिखती हैं कि लाउडस्पीकर धार्मिक, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों पर बैन हो जाना चाहिए, जिसमें शादी पर तुम्हारे गाने भी हों जो पूरी रात बजाकर लोगों को परेशान करते हैं-

शेरु नाम से लिखा गया है कि अजान को भारत में बंद कर देना चाहिए जहां मिलियन मुसलमान रहते हैं क्योंकि देश का लाडला सोनू निगम सो नहीं सकता…सहिष्णुता कहां है-

https://twitter.com/iamzaalima/status/853768259056828416

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *