निशा शर्मा।
सोनू निगम अपने ट्वीट के बाद से चर्चा में आ गए हैं दरअसल,, सोनू निगम ने आज सुबह एक साथ कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लाउड स्पीकर से की जाने वाली अजान को गलत ठहराया। सोनू ने लगातार चार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा-
ऊपरवाला सभी को सलामत रखे। मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है, भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी-
https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880
दूसरे ट्वीट में सोनू लिखते हैं कि- और वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.. तो फिर मुझे एडिसन के बाद ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है-
https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336
सीसरे ट्उवीट में सोनू लिखते हैं कि – मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यक़ीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं। जो धर्म में यक़ीन नहीं रखते। फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है?-
https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784
चौथे ट्वीट में सोनू निगम ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को गुंडागर्दी कहा-
https://twitter.com/sonunigam/status/853764889671720960
इन ट्वीट के बाद से सोनू निगम मीडिया में चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सोनू निगम #SonuNigam के नाम से टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग सोनू के ट्वीट के जरिये कही गई बातों से सहमति जता रहे हैं तो कुछ इसे धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। आईये आपको बताते हैं लोग क्या कह रहे हैं-
शुभम चौरसिया के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि वह सोनू निगम से सहमत हैं क्योंकि इसी तरह की दिक्कतों से रुबरु होती हैं-
Agree with Sonu Nigam. Facing same problm.
— Shubham Chaurasia (@SHUBH599) April 17, 2017
अमित धीमान के ट्वीटर हैंडल से कहा गया है कि मैं सोनू निमग की बात से पूरी तह से सहमत हूं, भगवान तक प्रार्थना पहुंचाने के लिए डीजे की जरुरत नहीं है-
I totally agree with "Sonu Nigam". God doesn't need DJ to listen to your prayers.#sonunigam
— Amit dhiman (@AmitDhiman_) April 17, 2017
करुणा त्यागी के नाम से ट्वीट कर कहा गया कि सोनू निगम बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि अगर आप भगवान की अराधना करना चाहते हैं तो आपको लाउडस्पीकर पर चिल्लाने की जरुरत नहीं है।इस तरह से सब परेशान होते हैं इसी तरह की चीजें बैन होनी चाहिए-
Sonu Nigam"👈 absolutely correct if u want to pray to God then no need to cry on loudspeaker.It disturbs others too so all this must b banned pic.twitter.com/XbMVkokdlp
— Chowkidar Karuna tyagi:-) (@i_am_karuna) April 17, 2017
कोमल नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि सोनू निगम बिल्कुल सही हैं लाउडस्पीकर को सभी धार्मिक स्थानों पर बैन कर देना चाहिए-
Sonu Nigam is actually right. Use of loudspeakers should stop at ALL religious places. Pointing out just one makes you look like a bigot.
— कोमल 🙂 🇮🇳 (@Komal_Indian) April 17, 2017
वहीं सोनू निगम के ट्वीट पर लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। गौतम मिश्रा के नाम से ट्वीट में व्यंगय में कहा गया है कि जल्द ही शांतिप्रिय लोग सोनू निगम के गानों पर फतवा जारी करेंगे। और कहेंगे कि सोनू निगम के गाने सुनना हराम है-
Soon peaceful people will issue fatwa against Sonu Nigam and say listening @sonunigam songs is haram. #isupportsonunigam
— Gautam Kumar (@GautamPages) April 17, 2017
पत्रकार निधि राजदान लिखती हैं कि लाउडस्पीकर धार्मिक, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों पर बैन हो जाना चाहिए, जिसमें शादी पर तुम्हारे गाने भी हों जो पूरी रात बजाकर लोगों को परेशान करते हैं-
Loudspeakers should be banned for any religious or social event in public places.Including weddings where your songs blare through the night https://t.co/5McMMq6eX2
— Nidhi Razdan (@Nidhi) April 17, 2017
शेरु नाम से लिखा गया है कि अजान को भारत में बंद कर देना चाहिए जहां मिलियन मुसलमान रहते हैं क्योंकि देश का लाडला सोनू निगम सो नहीं सकता…सहिष्णुता कहां है-
Azaan should be stopped in India, where millions of Muslims live, because desh ka laadla Sonu Nigam can't sleep. Where is the tolerance? FO.
— Zaalima. (@iamzaalima) April 17, 2017