बॉलीवुड में एक और जोड़ी अलग हो गई, जी हां कल तक जस्टिन बीबर के शो में एक साथ नजर आने और सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा खान के तलाक पर कोर्ट ने आज मुहर लगा दी। मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी है।
कोर्ट के मुताबिक बेटे अरहान की कस्टडी मां मलाईका अरोड़ा खान को दी है जबकि पिता अरबाज कभी भी अपने बेटे से मिल सकेंगे।
हालांकि अभी तक तलाक को लेकर कोई वजह साफ नहीं हुई है लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अरबाज का असफल करियर दोनों की शादी टूटने की वजह बना है।
बताते चलें कि दोनों कि शादी साल 1998 में हुई थी।2002 में शादी के 4 साल बाद बेटे अरहान का जन्म हुआ था। 43 साल की मलाईका अरोड़ा खान और 49 साल के अरबाज खान के बीच तलाक ने दोनों के फैन्स को हैरत में डाल दिया था। दोनों को तलाक की खबरों के बाद एक साथ देखा जा चुका था ऐसे में कहा जा रहा था कि दोनों में सुलह संभव है।