निशा शर्मा।

बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली का प्रीक्यूअल आज रिलीज़ हो गया। फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों में उत्सकता देखी जा रही थी। जिसके चलते फिल्म बाहुबली की टिकट की कीमतों में काफी इजाफा हो गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में एक टिकट की कीमत करीब चार हजार रुपये बताई जा रही है, वही दिल्ली में टिकट की कीमत दो हजार चार सौ के पास रही। फिल्म को लेकर इतना उत्साह इस वजह से भी रहा क्योंकि फिल्म का पहला भाग इस सस्पेंस के साथ खत्म किया गया था कि कटप्पा को किसने मारा?  यह सवाल ऐसा था जिसकी चर्चा पहले भाग के बाद तब तक होती रही जब तक की फिल्म का दूसरा भाग रिलीज़ नहीं हो गया। फिल्म देखने वाले हर शख्स ने फिल्म के पहले भाग के बाद इस सवाल का जवाब ढूंढा, लेकिन कोई नहीं जान पाया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

आज फिल्म रिलीज हो गई है जिसके बाद फिल्म को लेकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है हालांकि फिल्म के इस सवाल का जवाब अब लोगों के बीच में है, जिन लोगों ने फिल्म देखी है और जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है वह भी जान गए हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इसकी वजह फिल्म का सोशल मीडिया पर रिलीज होना। जो भी आज फिल्म देख रहा है वह इस फिल्म के इस सवाल का जवाब जरुर डाल रहा है। हम फिल्म के इस सवाल का जवाब तो नहीं देंगे क्योंकि इस सवाल पर ही फिल्म की उत्सुकता टिकी है, लेकिन हम यह जरुर बताएंगे कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया क्या कह रहा है-

फरीदून शहरयार लिखते हैं कि फिल्म में प्रभाष और अनुष्का के बीच में धनुष कमान का जो दृश्य फिल्माया गया है वह बेहतरीन है-

आरजे बालाजी लिखते हैं कि बाहुबली 2  बेहतरीन सिनेमाई अनुभव है, साथ एक बेेहतरीन भारतीय फिल्म-

कृष जगरलामाऊडी के नाम से ट्वीट किया गया है कि फिल्म में बेहतरीन कलाकार हैं, जैसे राणा दग्गुबत्ती-

दीपक नाम से ट्वीट कर कहा गया है कि बाहुबली फिल्म ने सिद्द कर दिया कि अगर आपके पास मजबूत कंटेंट के साथ मजबूत कहानी है तो आपको किसी दिवाली, ईद औक क्रिसमस की जरुरत नहीं है फिल्म को चलाने के लिए-