आज हनुमान जयंती है। सुबह से ही देशभर के मंदिरों में संकट मोचन भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु भक्त लड्डुओं का भोग लगाकर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस बार हनुमान जयंती बेहद खास है। क्योंकि इस बार भी वही सुखद संयोग बन रहे हैं, जो शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय बताए गए हैं। इससे पहले ऐसे संयोग 120 बाद पहले भी बने थे। सोशल मीडिया पर राजनीतिज्ञ और आम लोग हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं और क्या कह रहे हैं आईये आपको बताते हैं-

सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा भगवान हनुमान हम सबको साहस, शक्ति और स्वास्थ्य दें-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भगवान हनुमान हमें सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें-

गिफ्टी नाम से ट्वीट में कहा गया है कि  हनुमान जी का भगवान के प्रति समर्पण एक सशक्त उदाहरण है कि हम भगवान को कितना प्रेम करते हैं-

हर्ष जैन के नाम से लिखा गया है कि भगवान हनुमान साहस, समर्पण और निष्ठा के प्रतीक हैं हम इनसे जरुर कुछ सीखेंगे-

रामकृष्ण के नाम से ट्वीटर हैंडल में लिखा गया है कि  हनुमान जी ने हमेशा गुरु भक्ति और सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था-

https://twitter.com/PtRamkrishna/status/851299871470477313

ऋतुराज गोडसे के ट्वीट में हनुमान जयंती पर राम मंदिर को बनवाने की बात कही गई है-