आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा। मैच में पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तान की खिल्ली। जानिये क्या कह रहे हैं लोग-
रिबेल नाम से एक वीडियो ट्वीट की गई जिसके साथ लिखा गया कि हार के बाद हर पाकिस्तानी कह रहा है सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-
https://twitter.com/GadhviLaxman/status/871425760376049666
गौरव सेठी लिखते हैं कि बारिश ने मैच के ओवर घटाकर 50 से 41 कर दिये और पाकिस्ताने ने मैच घटाकर 33(.4) ओवर का कर दिया
Rain reduced the match to 41 overs.
Pakistan reduced the match to 33.4 overs.#IndVsPak
— Gaurav Sethi (@BoredCricket) June 4, 2017
गीतांजलि डी.एस के नाम से एक फोटो शेयर की गई है जिसमें सानिया मिर्जा खड़ीं हैं और शोएब मलिक कुर्सी पर बैठे हैं और कैप्शन में लिखा हुआ है कि मायके वालों ने फिर उठा के पटक दिया ना ? फिर करों ऊंचे घराने में शादी…बता दें कि शोएब मलिक रन आउट हुए थे और उन्होंने कुछ ही बॉलें खेली थी-
जमाई राजा का बज गया बाजा#indvspak 😂😂😂 pic.twitter.com/TLiQoRsdpp
— Gitanjali D.S🇮🇳 (@Gitanjali_DS) June 5, 2017
प्रणव के नाम से लिखा गया है कि पत्रकार पाकिस्तान के कैप्टन से पूछता है कि क्या बारिश का अनुमान था आपको को पाकिस्तान का कैप्टन कहता है कि लड़कों(खिलाड़ियों) ने अच्छे से प्रार्थना की थी-
Reporter: anticipated the rains?
Pak captain: The boys prayed well.#IndVsPak
— Pranav Sapra (@pranavsapra) June 4, 2017