सोशल- हार के बाद हर पाकिस्तानी कह रहा है, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा। मैच में पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तान की खिल्ली। जानिये क्या कह रहे हैं लोग-

रिबेल नाम से एक वीडियो ट्वीट की गई जिसके साथ लिखा गया कि हार के बाद हर पाकिस्तानी कह रहा है सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-

https://twitter.com/GadhviLaxman/status/871425760376049666

गौरव सेठी लिखते हैं कि बारिश ने मैच के ओवर घटाकर 50 से 41 कर दिये और पाकिस्ताने ने मैच घटाकर 33(.4) ओवर का कर दिया

गीतांजलि डी.एस के नाम से एक फोटो शेयर की गई है जिसमें सानिया मिर्जा खड़ीं हैं और शोएब मलिक कुर्सी पर बैठे हैं और कैप्शन में लिखा हुआ है कि मायके वालों ने फिर उठा के पटक दिया ना ? फिर करों ऊंचे घराने में शादी…बता दें कि शोएब मलिक रन आउट हुए थे और उन्होंने कुछ ही बॉलें खेली थी-

प्रणव के नाम से लिखा गया है कि पत्रकार पाकिस्तान के कैप्टन से पूछता है कि क्या बारिश का अनुमान था आपको को पाकिस्तान का कैप्टन कहता है कि लड़कों(खिलाड़ियों) ने अच्छे से प्रार्थना की थी-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *