सोशल- 24 अप्रैल विश्व क्रिकेट दिवस के तौर पर घोषित हो #HappyBirthdaySachin

निशा शर्मा।

आज क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन 44 साल के हो गए। क्रिकेट से सन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर को उनके चाहने वाले जितना उस समय प्यार करते थे उतना ही आज करते हैं। अपने हुनर और लोगों के प्यार ने सचिन को उन ऊंचाईयों पर पहुंचाया जहां पहुंचना हर किसी शख्स के हाथ में नहीं होता। यही वजह है कि चाहे राजनीतिक गलियारा हो, सिनेमा के चर्चित सितारे हो, अर्थ जगत की हस्तियां हों या फिर क्रिकेट के धुनंधर ही क्यों ना हों सब सचिन को दिलो जान से प्यार और सम्मान देते हैं। आज सचिन तेंदुलकर का 44वां जन्मदिन है इस मौके पर सचिन सोशल मीडिया पर #HappyBirthdaySachin के नाम से टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस हैश टैग के साथ उनके चाहने वाले उन्हे जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।

क्रिकेटर रहे वीरेन्द्र सहवाग सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखते हैं कि सचिन के सम्मान में यूएन और यूनेस्को को 24 अप्रैल को विश्व क्रिकेट दिवस के रुप में घोषित कर देना चाहिए, कैसा रहेगा-

क्रिकेटर रहे रवि शास्त्री ने सचिन के लिए लिखा कि- खुश रहो 44 साल के लड़के, सच में हमारे पास धुआंधार चैंपियन रहा है। भगवान का आशीर्वाद तुम्हारे साथ रहे-

बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि – यहां सचिन के जन्मदिन पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं-

क्रिकेटर गौतम गंभीर तेंदुलकर के जन्मदिन को बधाई देते हुए लिखते हैं कि भगवान आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बरकरार रखे, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पाजी…

बॉलर अनिल कु्म्बले अपने साथ सचिन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं कि हैप्पी बर्थ डे सचिन. दुनिया का सबसे ज्यादा प्रेरणा देने वाले खिलाड़ी हो तुम. उम्मीद है यह साल तुम्हारा शानदार रहेगा-

नेता और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सचिन को बधाई देते हुए लिखा कि खूब खुशियों के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं. साथ ही तुम्हारी फिल्म के लिए भी शुभकामनाएं-

बिजनेस वुमेन नीता अंबानी ने सचिन को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि लिजेंड, जादूगर और मसीहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं-

https://twitter.com/NitaMAmbani/status/856360354581970944

गायिका श्रेया घोषाल सचिन के जन्मदिन की बधाई देती हुए लिखती हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन को जन्मदिन की बधाई-

अभिनेता अरमान मलिक सचिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखते हैं कि क्रिकेट भारत का धर्म है और उसका एक ही भगवान है वह है सचिन तेंदुलकर, शुक्रिया सचिन अपने सबसे खूबसूरत साल देश को समर्पित करने के लिए-

अभिनेत्री सयामी खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने आपको देखकर क्रिकेट सीखा, आपको देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. एक छोटी सी कोशिश आप सा दिखने की-

अमूल ने सचिन के जन्मदिन पर कार्टून के जरिये जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं-

https://twitter.com/dwivedi_ji12/status/856216482245726208

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *