सैमसंग ने 2017 के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च कर दिया। बुधवार को न्यूयॉर्क में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया।
गैलेक्सी नोट 8 सैमसंग कंपनी की नोट सीरीज का पहला डुअल रियर कैमरा हैंडसेट है। इसके अलावा यह फोन 6.3 इंच के इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड, ऑर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
चुनिंदा मार्केट में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को 15 सितंबर से उपलब्ध कराएगी। फिलहाल, गैलेक्सी नोट 8 भारत में लॉन्च की तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वैसे, इसके अमेज़न इंडिया पर बेचे जाने की संभावना ज्यादा है। फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
बता दें कि पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैट्री फटने और उसमें आग लगने की कई शिकायतों की वजह से कंपनी को अपने इस मॉडल को मार्केट से हटाना पड़ा था। ऐसे में नोट सीरीज के इस फोन को लेकर कंपनी पर काफी प्रेशर है।