नई दिल्ली।

सीरियाई वायु सेना ने होम्स प्रांत में अपने वायु क्षेत्र में प्रवेश करने वाली मिसाइलों को मार गिराया। हमले के पीछे किसका हाथ है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उधर, जर्मनी ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के हटने के बाद ही सीरियाई संकट दूर होगा।

मिसाइलें अज्ञात लड़ाकू विमानों द्वारा बरसाईं गई थीं जो लेबनान की तरफ से सीरियाई वायु क्षेत्र में प्रविष्‍ट हुए थे। हमले के पीछे इजराइल का हाथ बताया जा रहा है।

इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुझे इस तरह की किसी भी घटना की कोई जानकारी नहीं है।’ सीरियाई सेना ने बताया कि उन्होंने रात करीब 1:10 (स्थानीय समयानुसार) पर मिसाइलों को मार गिराया था, जो कि दक्षिण-पूर्वी होम्स के शायरत एयरबेस की तरफ आ रही थीं।

सीरिया में हुए केमिकल अटैक के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई थी। विश्व के दो ताकतवर देश आमने- सामने आ गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर सीरिया पर मिसाइल हमले करने की धमकी दी थी। पश्चिमी गठबंधन के तहत फ्रांस और ब्रिटेन ने भी अमेरिका का समर्थन किया था।

ट्रंप की धमकी के बाद तीनों देशों की ओर से सीरिया पर 103 मिसाइलें दागी गईं थीं, जिनमें से सीरिया ने 71 मिसाइलों को मार गिराया था।

अमेरिकी रक्षा विभाग के हेडक्वार्टर, पेंटागन ने सीरिया के होम्स के पास होने वाली हरकतों में अमेरिका का हाथ न होने की पुष्टि की है। पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, ‘होम्स के पास होती किसी भी गतिविधि में अमेरिका और सहयोगी देशों का कोई हाथ नहीं है।’

सीरिया को S-300 मिसाइल सिस्टम देगा रूस

अब रूस ने दुश्मन मिसाइलों से निपटने के लिए सीरिया को S-300 मिसाइल सिस्टम देने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे सीरिया को अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हमले को विफल करने में भी मदद मिलेगी।

जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के पद से हटने के बाद ही सीरियाई संकट का समाधान होगा। चांसलर एंजेला मर्केल (सीडीयू) के आधिकारिक प्रवक्ता स्टेफन सेबर्ट ने कहा कि सीरियाई संघर्ष का दीर्घकालीन समाधान असद के बिना ही संभव है।

जर्मनी के विदेश मंत्री का यह बयान अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया पर हवाई हमलों में शामिल होने के जर्मनी के इनकार के बावजूद आया है। गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए।

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चुप्‍पी

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने अपने पति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हालिया विवादों पर चुप्पी साध ली है। पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप के अफेयर वाले विवाद हो या पूर्व एफबीआइ निदेशक जेम्स कोमी के द्वारा लगाए गए आरोप, किसी भी मामले में मेलानिया ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।