नीरव मोदी की तलाश लगातार जारी, कई देशों से मांगी मदद

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की तलाश लगातार जारी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूरोप के कुछ देशों से नीरव मोदी को तलाशने के लिए मदद मांगी है।

विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम को पत्र लिखकर नीरव मोदी की तलाश करने में मदद करने को कहा है। साथ ही उसे एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए भी मदद मांगी है।

अभी हाल में ये खबर आई थी कि मोदी ब्रिटेन पहुंच चुका है और वह वहां राजनीतिक शरण लेना चाहता है। पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद से नीरव मोदी फरवरी से ही देश से फरार है।

नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है। इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है। रद्द पासपोर्ट पर यूरोप घूमकर उसने सीबीआई को शर्मिंदा कर दिया है, जिसकी वजह से सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी। खबरों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं।

एक पासपोर्ट भारत ने रद्द किया, तो उसने दूसरे भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्राएं कर डालीं। अब दूसरा भी रद्द किया गया है। इसी मामले से एक बात और सामने आई है कि घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *