शशांक मनोहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि निजी कारणों के चलते उन्‍होंने तुरंत प्रभाव से यह पद छोड़ा है। उनके आईसीसी प्रमुख का पद छोड़ने से वर्ल्‍ड क्रिकेट की यह टॉप पोस्‍ट खोली हो गई है। गौरतलब है कि शशांक मनोहर को पिछले साल मई में इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उन्होंने मात्र 8 महीने के बाद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है। वे क्रिकेट के खेल की शीर्ष संस्‍था के पहले स्‍वतंत्र चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल दो वर्ष का है। मूल रूप से महाराष्‍ट्र के निवासी शशांक मनोहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। बीसीसीआई का अध्‍यक्ष पद छोड़ने के बाद ही उन्‍होंने आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। शशांक मनोहर का पूर्व बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर से लगातार विवादों का नाता रहा है। ठाकुर ने कहा था कि शशांक ने बीसीसीआई को जब छोड़ा जब वह डूबता हुआ जहाज के कप्तान के रूप में उनकी जरुरत थी। उनके कार्यकाल के दौरान BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को लेकर सवाल खड़े किये थे।