एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने बिग सेल के साथ फिर से एक डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी घरेलू किरायों में एयर एशिया 899 रुपये तक की टिकट भी दे रही है और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की कीमतें 4999 रुपये तक कम रखी गई हैं। इस किराए में सभी कर शामिल हैं।
ये डिस्काउंट 120 रूट के लिए हैं। टिकट बुकिंग के लिए 13 मार्च से शुरू हुई इस सेल का लाभ आप 19 मार्च 2017 तक ले सकते हैं। ये छूट 1 सितंबर 2017 से लेकर 5 जून 2017 तक की यात्राओं की टिकटों पर दी जा रही है।
बुकिंग के लिए आप कंपनी की वेबसाइट और इसकी मोबाइल ऐप का प्रयोग भी कर सकते हैं। बेंगलुरु, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, इम्फाल, विजाग, हैदराबाद, श्रीनगर, पुणे, चंडीगढ़, जयपुर, बागडोगरा जैसे घरेलू गंतव्यों की टिकट की कीमत 899 रुपये से शुरू हो रही है। इस सेल के तहत नई दिल्ली-गोवा के लिए 2,999 रुपये, नई दिल्ली- बेंगलुरु के लिए 2,999 रुपये, नई दिल्ली-गुवाहाटी 2,999 रुपये, नई दिल्ली-पुणे 2499 रुपये की टिकट है। गोवा-हैदराबाद रूट पर टिकटों की शुरुआत 1,299 रुपये, गोवा-बेंगलुरु 1,299 रुपये, गोवा-दिल्ली 1,299 रुपये, गोवा- विजाग की 3,300 रुपये से टिकट प्राइस शुरू हो रही है।
इंटरनेशनल ट्रेवलिंग के लिए कुआलालंपुर, फुकेट, सिंगापुर, बाली, मेलबर्न और कई अन्य गंतव्यों के लिए 4999 रुपये से टिकट शुरू हो रही है। एयर एशिया के BIG मेंबर्स इस छूट का इस्तेमाल अपने BIG पॉइंट्स के जरिए कर सकते हैं।