ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां उनका स्वास्थ्य उनका साथ नहीं देता है। हालांकि स्वास्थ्य साथ ना देता हो लेकिन बॉलीवुड उनकी लंबी उम्र की दुआएं करता रहता है। कभी बिग बी तो कभी बॉलीवुड के किंग खान उनका हालचाल पूछते नजर आते हैं। इसी सिलसिले में शाहरुख़ खान दिलीप साहब का हालचाल पूछने उनके घर पहुंचे। वैसे भी बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार और किंग शाहरुख खान एक बीच प्यार का एक खास रिश्ता है। दरअसल, दिलीप कुमार शाहरुख को अपना मुंह बोला बेटा मानते हैं। शाहरुख एक बार फिर सोमवार को दिलीप साहब से मिलने पहुंचे और उनके साथ वक्त गुजारा।
दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडिल पर शाहरुख और दिलीप साहब की तस्वीर शेयर हुई हैं, जिसमें शाहरुख उनका हाथ थामें खड़े हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख, दिलीप साहब से मिलने पहुंचे हो, इससे पहले भी जब दिलीप कुमार हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे तो शाहरुख उनके हालचाल लेने पहुंचे थे।
दिलीप कुमार किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें अकसर बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ता है। 11 दिसंबर को भी तबीयत नासाज होने के कारण वो अपना जन्मदिन नहीं मना पाए थे।
शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में दिखाई देंगी। उनकी ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं।