25 जनवरी को रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की पद्मावत ?

ओपिनियन पोस्ट ।
लंबे समय से विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती (अब पद्मावत) की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। अनगिनत विवादों और फिल्म के टाइटल के बदलने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया था। अब आखिरकार ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मशहूर ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। हालांकि ये फिल्म अभी राजस्थान में रिलीज नहीं की हो पाएगी क्योंकि फिल्म की रिलीज पर सरकार ने बैन लगा दिया है। फिल्म को लेकर भारी विरोध के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। इसके बाद फिल्म दिखाने के लिए सेंसर बोर्ड ने एक पैनल बनाया जिसमें इतिहासकार मौजूद थे। इसकी स्क्रीनिंग के बाद कई संशोधन किए गए और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया।

क्या है विवाद?

पद्मावत फिल्म का सारा विवाद रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के प्रसंगों को लेकर है। राजस्थान की करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने आरोप लगाया है कि संजय लीला भंसाली अलाुद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के प्रेम प्रसंगों को फिल्म में दिखाकर राजपूत समुदाय का अपमान कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी करणी सेना ने संजय लीला भंसाली पर हमला कर दिया था और मारपिटाई भी की। इसके बाद जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो करणी सेना फिर से सक्रिय हो गई, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं करणी सेना के साथ साथ इस फिल्म पर नेताओं ने भी राजनीतिक रोटी सेंकी। थोड़े दिनों के लिए मामला जैसे-तैसे शांत हुआ तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के दौरान पद्मावती का जिन्न फिर से बाहर निकल आया। अब इस फिल्म की रिलीज डेट फिक्स हो गई है तो करणी सेना कह रही है कि फिल्म को किसी भी सूरत में रिलीज नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *