निशा शर्मा।

संजय दत्त के फिल्मों में वापसी के इतिहास को देखें तो पता लगता है कि जब जब संजू बाबा ने फिल्मों में वापसी की है उन्होंने बड़े पर्दे पर धूम मचाई है, ऐसे में भूमि भी उनकी कमबैक फिल्म है। जिसे फिल्म जानकार भी बड़ी आशावादी नजरों के साथ देख रहे हैं। गुरुवार को संजय दत्त की मोस्ट अवेटिड फिल्म भूमि का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

ट्रेलर से पता लगता है कि संजय दत्त का कम बैक हर बार की तरह धमाकेदार हो सकता है। संजय दत्त फिल्म में एक पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी की भूमिका निभाई है अदिति राव हैदरी ने। फिल्म में पिता-बेटी के रिश्ते को अपराधिक गतिविधियों के बीच में और मजबूत होने के साथ बेटी के इंसाफ के लिए पिता की कानूनी और सामाजिक लड़ाई को लड़ते दिखाया गया है।

ट्रेलर की शुरुआत भले डरावने पलों के साथ होती है लेकिन एक पिता और बेटी के बीच के रिश्ते को भी निर्देशक उमंग कुमार ने बड़ी खूबसूरती से दिखाया है। ट्रेलर बताता है कि संजय दत्त एक साधारण पिता की तरह अपनी बेटी के लिए एक अच्छा वर चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने एक लड़का देख लिया है। वर मिलने पर पिता की खुशी का इजहार दिखाया गया है। लेकिन अचानक दुल्हन के जोड़े में भूमि का गुंडों से बचकर भागना, पानी में कूदना, रोना, चिल्लाना कहीं डर सा पैदा करता है। ऐसा क्या हो जाता है भूमि के साथ कि उसके पिता गुस्से से लाल, मार-धाड़ करते नजर आते हैं। तभी इन सब सवालों के जवाब में ‘हाइड एंड चीख’ के डायलॉग के साथ एंट्री होती है शरद केलेकर की। जिसने भूमि को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया होता है। जिसके लिए उसके पिता कानूनी, सामाजिक व आपराधिक तौर पर लड़ाई लड़ते दिखाई देते हैं ताकि उसे इंसाफ मिल सके।

पिता की भूमिका में बेहतरीन अभिनय के साथ संजय दत्त का बेटी के लिए प्रेम, दुश्मनों के लिए आक्रोश जताता है कि फिल्म में इस किरदार के लिए वह एक दम सही चुनाव हैं, साथ ही अदिति राव हैदरी भी बेटी की भूमिका मे अपनी छाप छोड़ती नजर आती हैं। हालांकि फिल्म की कहानी नई नहीं है लेकिन संजय दत्त के अभिनय ने इसमें वेटेज जरुर डाली है ऐसे में देखना होगा की कहानी किरदारों के साथ यह फिल्म लोगों को कितना प्रभावित करती है। सरबजीत जैसी फिल्म निर्देशित करने वाले उमंग कुमार ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया है, फिल्म 22 सिंतबर को रिलीज होगी।