सैमसंग का 6 जीबी रैम वाला स्‍मार्ट फोन  

नई दिल्ली। स्‍मार्ट फोन की स्‍पीड काफी कुछ उसके रैम पर निर्भर होती है। शायद इसीलिए सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो का भारत में बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। उसे पिछले अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारे जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गैलेक्सी सी-9 प्रो को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी सैममोबाइल ने दी है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत यह है कि इसमें 6 जीबी रैम है। चीन में इस हैंडसेट को 3,199 चीनी युआन यानी करीब 31,700 रुपये में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में भी इस हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या है खास : सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4-जी डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर से लैस है।

कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6 जीबी रैम ग्राहक को उपलब्ध कराया है। फोन में 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।

गैलेक्सी सी9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है। सेल्फी कैमरे के लिए भी फोन में यही अपर्चर दिया गया है।

स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी सी 9 प्रो में फिज़िकल बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो को ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक से लैस किया गया है। फोन का डाइमेंशन 162।9×80।7×6।9 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *