विशाल सिक्का ने इंफोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इन्फोसिस का कहना है कि विशाल सिक्का कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर बने रहेंगे, और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूपी प्रवीण राव को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ चुना गया है।

इस खबर के बाद कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक गिर गया। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बोर्ड ने नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है। यह नियुक्ति 31 मार्च, 2018 से पहले कर दी जाएगी।

विशाल सिक्का ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, ‘आगे बढ़ रहा हूं…’ इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग का लिंक भी दिया है।

सिक्का ने इस्तीफा देने की पीछे कई कारण बताए हैं। विशाल सिक्का ने इसमें अच्छे काम को नजरअंदाज करने और काम में लगातार रुकावट डालने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि विशाल सिक्का को 1 अगस्त 2014 को इंफोसिस ने सीईओ बनाया गया था।