रिलायंस जियो ने पहले 4जी वीओएलटीई के साथ भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इसके बाद पिछले साल 4जी फीचर फोन लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने एक नया मुकाम हासिल किया। लाइफ सीरीज़ के स्मार्टफोन पहले ही बाज़ार में मौज़ूद हैं। अब कंपनी की तैयारी है सिम कार्ड वाला लैपटॉप लॉन्च करने की। जी हां, सिम कार्ड वाले लैपटॉप के साथ रिलायंस जियो अपना ऐवरेज रेवेन्यू पर यूज़र (ARPU) बढ़ाने की है।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो वाली जियो अमेरिका की बड़ी चिप निर्माता क्वालकॉम के साथ बातचीत कर रही है। ये लैपटॉप विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और भारतीय बाज़ार के लिए इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। क्वालकॉम पहले ही 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रही है।