नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से दिल्‍ली और आसपास के वातावरण में आई गरमाहट मौसम की पहली बारिश से दूर तो हो गई, लेकिन तापमान इस मौसम के औसत से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। दिल्ली में सुबह की बारिश से न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वैसे, प्राय: हर वर्ष मकर संक्रांति के आसपास इस तरह की बारिश हो जाती है। शनिवार को दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

उधर, मौसम खराब होने का असर ट्रेनों पर पड़ा है। नॉर्थ रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में 70 ट्रेनें लेट हुईं और 16 ट्रेनों का समय दोबारा निर्धारित किया गया। सात ट्रेनों को तो कैंसिल करना पड़ा है। लेकिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन पर खराब मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने बारिश को सर्दियों में होने वाली बारिश का पहला हिस्सा बताया है। एजेंसी ने दिन में एक-दो बार और बारिश होने का अनुमान जताया है।

उसके अनुसार, मौसम रविवार तक साफ होने की संभावना है, लेकिन बादल छाए रहेंगे। सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत  में उत्‍तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं फिर से चलने लगेंगी। इस तरह से रात के तापमान में गिरावट आ सकती है। अगले सप्‍ताह कड़ाके की ठंड उत्‍तर भारत के मैदानी इलाके को अपनी चपेट में ले सकती है, क्‍योंकि ताममान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे कम रहने की संभावना है।