नई दिल्ली।
रेलवे की यह नई योजना रेल यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ट्रेन टिकट बुक करा कर सफर के दिन तक भी टिकट कन्फर्म न हो पाने से मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब वेटिंग लिस्ट से परेशानी को देखते हुए रेलवे मुसाफिरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आपने टिकट बुक कराया और आपका टिकट कन्फर्म न होकर वेटिंग लिस्ट में ही रहा तो आपको राजधनी या शताब्दी में सफर करने का मौका मिलेगा।
इसके लिए टिकट बुक करते हुए आपको ‘विकल्प’ चुनना है। स्कीम 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। रेलवे 1 अप्रैल से एक नई योजना लागू कर रहा है। इसके तहत प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को अगली वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म सीट मिल सकती है। इसके लिए शर्त इतनी सी है कि आपने टिकट बुक कराते समय ‘विकल्प’ चुना हो। जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में टिकट रह जाने पर आपको सफर का मौका मिल सकता है उनमें शताब्दी और राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं।
रेलवे को 7500 करोड़ रुपये हर साल रिफंड करना पड़ता है। इस योजना के मुताबिक यात्रियों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा और न ही किराये में अंतर के लिए कोई रिफंड दिया जाएगा। ‘विकल्प’ नाम की इस योजना के तहत सभी मुख्य मार्गों पर राजधानी, शताब्दी, दूरंतो या सुविधा जैसी अन्य विशेष सेवा वाली ट्रेनों में खाली रह चुकी सीटों को भरा जाएगा। अभी यह प्रणाली ऑनलाइन टिकट लेने पर ही उपलब्ध है।
खाने के दामों को काबू करने के लिए नई रेट-लिस्ट भी जारी कर चुका है। मुसाफिरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हाल ही में खाने की रेट लिस्ट जारी की है। नई रेट लिस्ट के अनुसार यात्रियों को कॉफी और चाय 7 रुपये में मिलेगी, वो भी टी-बैग के साथ। वहीं रेलवे में मिलने वाली पानी की 1 लीटर की बोतल के लिए आपको 15 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 30 रुपये तय की गई है, जबकि नॉनवेज ब्रेकफास्ट की कीमत 35 रुपये निर्धारित की गई है।
अगर आप वेज थाली लेते हैं तो 50 रुपये लगेंगे, जबकि नॉनवेज थाली के लिए 55 रुपये का भुगतान करना होगा। दोनों ही थालियों के साथ 250 मिली. का पानी का ग्लास मिलेगा। रेलवे इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप लाने जा रहा है, जिसके जरिये आप आसानी से ट्रेन टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली हायरिंग, टूर पैकेज बुक करना, खाना ऑर्डर करने जैसे 17 काम आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये आप ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रेन का टाइम, पीएनआर स्टेटस, स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की डिटेल भी मिलेगी। ये एप 1 मई से शुरू हो जाएगा।